
गांव के ही कुछ लोगों पर तालाब में जहरीला पदार्थ डालने का पीड़ित ने लगाया आरोप
मछली पालक थाने पर तहरीर देकर लगाई न्याय की गुहार,
वाराणासी जिले के सेवापुरी विकास खंड क्षेत्र के भरहरिया गांव में स्थित एक तालाब में संदिग्ध परिस्थितियों में हजारों मछलियां मृत पाई गई।भरहरिया गांव में एक ब्यक्ति द्वारा मछली पालन किए जा रहे तालाब में कोई जहरीला पदार्थ डालने का आरोप सामने आया है।
वही पीड़ित रवि पटेल ने बताया कि हम गांव में ही स्थित एक तालाब में लगभग 14 हजार मछली का बच्चा मछली पालन के लिए छोड़ा था।लगभग दो सालों से मछली पालन का कार्य कर रहा था।जहाँ सुबह तालाब में भारी संख्या में मरी हुई मछलियां पानी में तैरती मिली।
वही रवि पटेल का आरोप है की उनके पड़ोसी भइया लाल, अनिल सहित अन्य लोग अक्सर उनके परिवार की महिलाओं से तालाब के किनारे गोबर और कचरा फिकवाते है।मना करने के बावजूद वे नहीं मानते थे,जिससे कई बार विवाद भी हुआ।रवि का कहना है कि इसी रंजिश में आरोपितों तो उक्त तालाब में जहरीला पदार्थ डाल दिया, जिससे मछलियां मर गई।
इस घटना को लेकर पीड़ित रवि पटेल ने पुलिस को सूचना देते हुए कपसेठी थाने में लिखित वतहरीर दी।पुलिस तहरीर के आधार पर उक्त मामले की जाँच पड़ताल में जुट गई।

