RS Shivmurti

वाराणसी में राष्ट्रीय खेल दिवस पर आयोजित प्रथम ओपन पूम्से ताइक्वांडो प्रतियोगिता: 150 प्रतिभागियों ने दिखाया दम

खबर को शेयर करे

शिवम तिवारी विक्कू.वाराणसी पब्लिक स्कूल केराकतपुर लोहता, वाराणसी में 29 अगस्त 2024 को मेजर ध्यानचंद के सम्मान में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर प्रथम ओपन पूम्से ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कुल 150 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

RS Shivmurti

प्रतियोगिता के नतीजे इस प्रकार रहे:

  • सब जूनियर बालक वर्ग:
    प्रथम: रूद्रांश पटेल
    द्वितीय: क्रिशु
    तृतीय: आशु पटेल
  • बालिका वर्ग:
    प्रथम: तिथि आर पटेल
    द्वितीय: महिमा
    तृतीय: स्मृति सिंह
  • सीनियर वर्ग:
    प्रथम: दीक्षा
    द्वितीय: साधना सिंह
    तृतीय: अनुषा मौर्य
  • कैडेट बालक वर्ग:
    प्रथम: शिवांशु अर्श राजन
    द्वितीय: त्रिलोकेश, युवराज, शिवम्
    तृतीय: शुहांस, अभिनव, पीयूष (वीपीएस)
  • कैडेट बालिका वर्ग:
    प्रथम: यशविनी, नैसी, सुहानी
    द्वितीय: योगिता, सगुन, शुभ सिंह (वीपीएस)

इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में शहनवाज़ हुसैन तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में मनीष सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय की प्रधानाचार्या मीना अवस्थी के निर्देशन में हुआ। कार्यक्रम में जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन के सभी सदस्य, विद्यालय की खेल शिक्षिका, एवं अभिभावकगण भी मौजूद रहे।

प्रधानाचार्या ने इस सफल आयोजन के लिए सभी प्रतिभागियों और अभिभावकों का आभार प्रकट किया।

इसे भी पढ़े -  वाराणसी मंडलीय हैंडबॉल प्रतियोगिता 2024 का समापन: बालक-बालिका वर्ग के विजेता घोषित
Jamuna college
Aditya