magbo system

Sanjay Singhy

चौक थाना क्षेत्र के जालपा देवी मार्ग पर बंद मकान में लगी आग, दमकल दल ने पाया काबू

चौक थाना क्षेत्र के जालपा देवी मार्ग पर एक बंद और लंबे समय से जर्जर पड़े मकान में अचानक आग लगने से आसपास के लोग घबरा गए। मकान काफी समय से खाली था, इसलिए धुआं उठते ही स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही पियरी चौकी प्रभारी संदीप सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और बिना समय गंवाए अग्निशमन विभाग को खबर दी।

VK Finance

दमकल की टीम थोड़ी ही देर में पहुंच गई और स्थिति को संभालते हुए आग पर काबू पा लिया। समय रहते नियंत्रण होने की वजह से आग ज्यादा फैल नहीं सकी। राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई बड़ी क्षति नहीं हुई और न ही कोई व्यक्ति घायल हुआ।

स्थानीय लोगों का कहना है कि मकान लंबे समय से खाली है और खंडहर जैसा हो चुका है। आग की वजह का अभी स्पष्ट पता नहीं चल पाया है, लेकिन प्राथमिक तौर पर शॉर्ट सर्किट या किसी बाहरी कारण की आशंका जताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

खबर को शेयर करे

Leave a Comment