magbo system

महाकुंभ पर अमर्यादित टिप्‍पणी करने के मामले में सांसद अफजाल अंसारी पर एफआईआर दर्ज

Shiv murti

गाजीपुर

गाजीपुर। सनातन धर्म पर विवादित भाषणो को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाले सांसद अफजाल अंसारी पर एक बार फिर धार्मिक भावनाओं को आहत करने के मामले में 13 फरवरी की रात में शादियाबाद थाने में मुकदमा दर्ज हो गया है। जिला सहकारी बैंक के पूर्व चेयरमैन देवप्रकाश सिंह पुत्र स्‍व. नंदलाल सिंह निवासी बद्धोपुर, थाना बिरनो ने शादियाबाद थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी है कि 12 फरवरी को शादियाबाद चौराहे पर गुरू रविदास महाराज जी जनसेवा संस्‍थान ट्रस्‍ट शादियाबाद के तत्‍वावधान में रविदास जी का जन्‍मोत्‍सव मनाया जा रहा था, इस कार्यक्रम के मुख्‍य अतिथि सांसद अफजाल अंसारी थे। उन्‍होने अपने भाषण के दौरान महाकुंभ को लेकर अमर्यादित टिप्‍पणी की है। जिससे मेरी व सनातन हिंदू धर्म को मानने वालें लोगो की धार्मिक भावनाएं आहत हुई है। शादियाबाद पुलिस ने इस मामले की रिपोर्ट बीएनएस की धारा-299, 253(2) में सांसद अफजाल अंसारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज हो गया है, आगे की आवश्‍यक कार्यवाही हो रही है। ज्ञातव्‍य है कि इसके पहले भी सांसद अफजाल अंसारी ने महाकुंभ पर साधुओ के गाजा पीने को लेकर बयान दिया था उस मामले में भी मुकदमा दर्ज हुआ था।

खबर को शेयर करे
Shiv murti
Shiv murti