कुवैत के इमारत में लगे आग से मृतक परिजनों को आर्थिक सहायता राशि प्रदान किया गया
Editor
खबर को शेयर करे
वाराणसी। उत्तर प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर ने गत दिनों कुवैत के इमारत में लगे आग से शिवपुर के मां गायत्री नगर कालोनी निवासी मृतक इंजीनियर प्रवीण माधव सिंह के पिता जयप्रकाश सिंह को परिजन को सोमवार को मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से दिए गए 05 लाख की आर्थिक सहायता राशि का चेक उनके घर पर जाकर दिया। इस दौरान उन्होंने परिवार का कुशलक्षेम पूछा। साथ में सुश्री वंदिता श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी (वित्त /राजस्व) उपस्थित रहीं।
बताते चले कि पिछले दिनों कुवैत की एक इमारत में आग लगने से कई लोगों की मौत हो गई। जिसमें शिवपुर विधानसभा क्षेत्र के मां गायत्री नगर कॉलोनी शिवपुर निवासी शामिल रहे। जिनकी गत दिवस शव वाराणसी आया और अंतिम संस्कार यही पर किया गया। कुवैत के मंगफ शहर स्थित इमारत में लगी आग में जल मरे 42 भारतीयों में बनारस के 36 वर्षीय इंजीनियर प्रवीण माधव सिंह भी शामिल थे। राउरकेला से बीटेक के बाद वह कुवैत की आयल और फैब्रिक का काम करने वाली एनबीटीसी कंपनी में कोआर्डिनेटर थे।