वाराणसी नगर निगम, जल पुलिस और स्थानीय पुलिस की शिथिलता से हो सकती पूर्व की तरह घटना –
आदमपुर थानान्तर्गत शनिवार की साम को तेलियानाला घाट पर नाव संचालन को लेकर नाविको मे हुई मारपीट जमकर चले ईट पत्थर इस दौरान घाट पर अफरा तफरी का मौहाल हो गया था। क्षेत्रीय लोगों ने पुलिस को सूचना दिया सूचना मिलते मौके पर आदमपुर पुलिस पहुंची । मुहल्ले के लोगों ने पुलिस को बताया आये दिन घाट पर नाव पर सवारी बैठाने को लेकर नाविको कें बिच वाद विवाद मारपीट होता रहा है । क्षेत्रीय लोगों में स्थानीय पुलिस व नगर निगम जल पुलिस के द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाने से रोष व्याप्त है।
नाव संचालन को लेकर कभी हो सकती घाटो पर बड़ी घटना। नावका संचालन की ओर जिला प्रशासन का कोई ठोस कदम आज तक नहीं उठा गया।
नाव पर सवारी बैठाने को लेकर दर्जनों लोग आपस मे मारपीट करने लगे जमकर पत्थर बाजी करने लगे ।
भुक्तभोगी घायल महिला संगीता देवी 40 वर्षीय ने दर्जनो लोगों के खिलाफ नाम र्दज लिखित तहरीर दिया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर जांच में जुटी। पीड़ीता संगीता साहनी ने पुलिस को बताया हमारे साथ लोगों ने अभद्रता किया विरोध करने पर मार पीट कर घायल कर दिया । जानकारों ने बताया 3 नवम्बर 20 24 को भी दबंगो ने ईट पत्थर और लाठी डंडे से मार पीट कर दर्जनों लोगों घायल किया था।पुलिस ने दोनों पक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा था। राज कुमार साहनी ने बताया 22/6/1978 सन् में बचानू साहनी नामक नाविक की घाट पर नाव लगाने कें विवाद मे हत्या हो चूंकि है।जिसमे आठ नामजद को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था आज की हुई घटना मे भी उन्ही लोग कें परिवार के लोगो शामिल होने की बात प्रकाश मे आयी।आखिर यह पूर्व का विवाद है या घाट पर सवारी बैठाने का विवाद कही पूर्व भांति इतिहास ना दोहराया जाये। आदमपुर पुलिस ने तेलिया नर से क्षेत्र से पथराव करने वाले गोपी साहनी चिराग साहनी और दिवाकर सनी को गिरफ्तार किया है