RS Shivmurti

राष्ट्रीय राजमार्ग-31 पर भीषण जाम, प्रशासन के प्रयास विफल

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-31 पर महीनों से लगने वाली जाम की समस्या प्रशासन के प्रयासों के बावजूद जस की तस बनी हुई है, जिससे यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बढ़नपुरा गांव के पास ओकी नदी पर अंग्रेजों के जमाने में बना सकरा और जर्जर पुल इस जाम की प्रमुख वजह बना हुआ है। इस पुल के दोनों ओर चार किलोमीटर तक पश्चिम भारत से पूर्वी भारत जाने वाले वाहनों की लंबी कतारें आम बात हो गई हैं।

RS Shivmurti

सड़क पर वाहनों की भीड़ के साथ-साथ कच्ची पटरियां भी पूरी तरह कट-फट चुकी हैं, जिससे मोटरसाइकिल सवारों के गड्ढों में गिरने का खतरा बना रहता है। मंगलवार रात बारह बजे से लेकर समाचार लिखे जाने तक भीषण जाम की स्थिति बनी रही। हालांकि, जर्जर पुल से वाहनों को निकालने के लिए एक्सप्रेसवे के कर्मचारी, स्थानीय पुलिस और ट्रैफिक पुलिस के जवान लगातार प्रयासरत हैं और एक-एक कर वाहनों को पुल से पार करा रहे हैं।

फिलहाल, इस जाम से निजात पाने का एकमात्र समाधान यही है कि सकरे पुल के पास अस्थायी पुल का निर्माण अविलंब किया जाए। इसी पुल के कारण बलिया के कोटवां नारायणपुर से गाजीपुर के हैदरिया तक वाहनों की लंबी कतारें लग जाती हैं, जिससे 17 किलोमीटर की दूरी तय करने में कभी-कभी आठ घंटे तक का समय लग जाता है।

इस जाम से सबसे अधिक परेशानी उन एंबुलेंसों को हो रही है, जो वाराणसी में इलाज के लिए मरीजों को ले जाती हैं। जाम में फंसने के कारण गंभीर रोगियों की जान जाने का खतरा लगातार बना रहता है। प्रशासन को इस समस्या का स्थायी समाधान जल्द से जल्द निकालना चाहिए।

इसे भी पढ़े -  Ghazipur:ग्यारह थाना प्रभारियों के बदले गये कार्यक्षेत्र
Jamuna college
Aditya