ट्रांसपोर्ट की गोदाम में लगी भयंकर आग, दो ट्रक सहित लाखों का सामान जलकर हुआ राख

खबर को शेयर करे

भयंकर आग व धुआ को देखकर ग्रामीणों में मचा अपरा तफरी

रोहनिया। स्थानीय थाना क्षेत्र के मोहन सराय पुलिस चौकी अंतर्गत मोहनसराय बैरवन स्थित गांव में सोमवार को शाम को लगभग 5 बजे ट्रांसपोर्ट गोदाम में अचानक भयंकर आग लग गई। देखते ही देखते आग की भयानक लपट से गोदाम के बाहर खड़ी ट्रांसपोर्ट की सामान लदी दो ट्रकों में भी आग लग गई।आग लगने से गोदाम में रखें ट्रांसपोर्ट की लाखों का सामान जलकर राख हो गया गोदाम में लगी भयंकर आग की लपट एवं उठते हुए धुआं को देखकर स्थानीय लोगों में अपरा तफरी मच गई। स्थानीय लोगों के साथ-साथ आसपास के कई गांव के लोगों की भीड़ जुट गई। आग पर काबू पाने के लिए ग्राम प्रधान मोहन सराय मनोज वर्मा तथा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बैरवन लाल बिहारी पटेल सहित उपस्थित ग्रामीणों ने आसपास के कई घरों से समरसेबल के माध्यम से जलते हुए एक ट्रक की आग पर काबू पाया। घटना की सूचना पाकर पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे एसीपी रोहनिया संजीव शर्मा तथा थाना प्रभारी विवेक कुमार शुक्ला तथा मोहनसराय चौकी इंचार्ज सुफियान खान ने पांच फायर ब्रिगेड के जवानों की मदद से लगभग 2 घंटे काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। ट्रांसपोर्टर अश्वनी पांडेय ने बताया कि बैरवन निवासी राधे मौर्य के जमीन में बने गोदाम में अज्ञात कारणों से आग लगने से दो ट्रकों सहित गोदाम में रखें लाखों की ट्रांसपोर्ट का सामान जलकर राख हो गया। गोदाम में लगे आग इतना भयंकर था कि उसकी लपट से बाहर खड़ी दो ट्रकों में भी आग लग गयी।

इसे भी पढ़े -  जिले के सभी विभाग सूर्य की रोशनी से बिजली पैदा कर पर्यावरण की रक्षा करेंगे, वित्तीय बचत भी होगी