
आधी रात अकेली आई…हाथ में लैपटॉप; ससुराल आए दामाद की 45 लाख की गाड़ी लेकर फरार~~~~~~
गोरखपुर में फॉर्च्यूनर चोरी का बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां आधी रात को एक महिला चोर ससुराल आए दामाद की फॉर्च्यूनर कार लेकर फरार हो गई। पुलिस ने जब CCTV कैमरे को खंगाला तो फुटेज देखकर हैरान रह गई। महिला ट्रैक सूट पहने हुए थी। हाथ में लैपटॉप का बैग लिए थी।
एकबारगी उसे देखकर चोर होने का अंदाजा लगाना मुश्किल था। उसने पहले कार का दाहिनी साइड का शीशा तोड़ा। फिर लैपटॉप से हाईटेक गाड़ी के सॉफ्टवेयर हैक करके बड़े आराम से गाड़ी का लॉक खोल लिया। इसके बाद कार लेकर भाग गई। उसने 8 मिनट में ही करीब 45 लाख की गाड़ी चुरा ली।
बिहार की तरफ ट्रैप हुई लोकेशन
घटना रामगढ़ताल इलाके के विवेक पुरम मोहल्ले में 17/18 दिसंबर की रात करीब 12:47 बजे की है। फिलहाल, पुलिस इस मामले में केस दर्ज करके CCTV फुटेज की मदद से चोर की तलाश कर रही है। पुलिस का दावा है कि गाड़ी बिहार की तरफ गई है। जल्द ही महिला चोर को पकड़कर गाड़ी बरामद कर ली जाएगी। पुलिस सूत्रों का कहना है कि गाड़ी चोरी में पहली बार किसी महिला के शामिल होने की बात सामने आई है। यह किसी बड़े गैंग का हिस्सा लग रहा है।

