लखनऊ में मंगलवार को सीएम आवास के पास उन्नाव की एक महिला ने आत्मदाह का प्रयास किया। उसका दो साल का बेटा, दिव्यांश, पास में ही था। घटना के बाद, महिला पुलिसकर्मियों ने बच्चे की देखभाल की। गौतम पल्ली थाने की महिला सिपाही ममता देवी, राप्ती चावला, और आरती मौर्या ने दिव्यांश को सहारा दिया। उन्होंने बच्चे के लिए नए कपड़े खरीदे, उसे डायपर पहनाया, और भूख से बिलखते बच्चे को दूध पिलाया।
दिव्यांश बार-बार रोता था, क्योंकि उसे अपनी मां के न होने का अहसास था। इस पर महिला सिपाहियों ने उसे प्यार से शांत कराया और कार्टून दिखाकर बहलाया। थाने पर आई एक अन्य महिला के बच्चे के साथ खेलने से दिव्यांश को कुछ राहत मिली। पुलिसकर्मियों ने बच्चे का ख्याल रखते हुए उसे चाइल्ड केयर को सौंप दिया। यदि परिवार के लोग कस्टडी मांगेंगे, तो उन्हें बच्चा सौंपा जाएगा। महिला का इलाज KGMU ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है, और पुलिस ने उसकी मदद के लिए सराहनीय कार्य किया।