पारिवारिक कलह से तंग आकर ई-रिक्शा चालक ने कुंए में कूदकर दी जान

खबर को शेयर करे

जौनपुर: सिकरारा थाना क्षेत्र के जमुआ (हसनपुर) गांव में शुक्रवार की शाम एक ई-रिक्शा चालक ने कुंए में कूदकर आत्महत्या कर ली। ग्रामीणों के अनुसार, पारिवारिक कलह से परेशान होकर उन्होंने यह कदम उठाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।

ग्रामीणों ने बताया कि सतीश उपाध्याय उर्फ राजू (45), जो कि इसी गांव के निवासी थे, पिछले कुछ समय से पारिवारिक कलह के कारण परेशान चल रहे थे। शुक्रवार की शाम वह रोज की तरह रिक्शा चलाकर घर लौटे। ग्रामीणों के अनुसार, वह उस समय नशे में थे। रिक्शा खड़ा करने के बाद, उन्होंने दरवाजे पर शोर मचाया और घर से लगभग तीन सौ मीटर दूर एक खेत के पास स्थित कुंए में कूद गए।

कुछ देर बाद, किसी अनहोनी की आशंका से परिजन भी उस कुंए के पास पहुंचे और देखा कि सतीश अंदर गिरे हुए थे। परिजनों के शोर मचाने पर बड़ी संख्या में लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष आशुतोष गुप्ता भी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से सतीश को बाहर निकाला। लेकिन, तब तक उनकी सांसें बंद हो चुकी थीं।

इसे भी पढ़े -  यूपी पुलिस सिपाही भर्ती लिखित परीक्षा अपडेट
Shiv murti
Shiv murti