
बेटे को पुलिस ने हिरासत में लिया, मौके से तीन ईंट व रॉड बरामद
वाराणसी – कैंट थाना क्षेत्र के प्रतापनगर कॉलोनी में संपत्ति के लालच में युवक ने पत्नी के साथ मिलकर अपने पिता की हत्या कर दी। बहू और बेटे ने ईंट-पत्थर से सिर कूंच दिया। वृद्ध की आवाज सुनकर आई बुआ के सिर पर भी सिलबट्टा मारकर हत्या कर दी। दोनों की हत्या के बाद शव ठिकाने लगाने की कोशिश करने लगे। अनहोनी की आशंका पर पड़ोसियों ने चर्चा की और शक होने पर पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पहुंची पुलिस को दोनों के शव घर में मिले। पूरे घर में खून बिखरा था। पड़ोसियों ने बताया-मूलचंद भारद्वाज (73) वर्ष और उनकी बेटी शिवकुमारी (45) वर्ष की हत्या उनके ही बेटे राजू भारद्वाज ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर कर दी। एडिशनल पुलिस कमिश्नर राजेश सिंह और एडीसीपी नीतू कादयान समेत आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं। हालांकि की पुलिस सभी एंगल से पूरे मामले की छानबीन में जुटी है कि हत्या की वजह क्या हो सकती है। मौके पर डॉग स्क्वॉयड फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट की टीम तहकिकात में जुटी है। इस घटना के मामले में एडीसीपी नीतू कात्यान ने जानकारी दी कि मौके का जायजा लिया गया है बेटे को हिरासत में लिया गया है मौके से तीन ईंट व रॉड बरामद कर लिया गया है। हर एंगल से जांच की जा रही है। हमारी टीम जाँच पड़ताल में जुटी है। जल्द ही पूरा घटना का मामला का खुलासा कर लिया जायेगा।