
▪️ खानपुर थाना क्षेत्र के बहेरी गांव की घटना
▪️ नहाने को लेकर हुए विवाद में पिता ने गुस्से में बेटे को मारा चाकू
▪️ घायल सलमान की अस्पताल ले जाते वक्त मौत
▪️ मृतक चार भाइयों में सबसे बड़ा, पीछे छोड़ गया 5 बच्चे
▪️ आरोपी पिता शहाबुद्दीन उर्फ पप्पू नट गिरफ्तार
▪️ शराब के नशे में की हत्या, दादा खरुल्लाह शाह का आरोप
▪️ शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, परिवार में पसरा मातम
▪️ खानपुर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, जांच जारी
गाजीपुर जनपद के खानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बहेरी गांव से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। नहाने के मामूली विवाद में पिता ने अपने ही बेटे की चाकू मारकर हत्या कर दी।
जानकारी के अनुसार, मृतक सलमान की मां ताहिरा नहा रही थीं। इसी दौरान सलमान ने मां से कहा, “क्या पूरी रात तुम ही नहाओगी, जल्दी करो।” यह बात सुनकर उसके पिता शहाबुद्दीन उर्फ पप्पू नट आगबबूला हो गया। शराब के नशे में धुत पिता ने पहले बेटे से कहासुनी की और फिर गुस्से में आकर पास में रखा चाकू उठाकर सलमान के पेट में घोंप दिया।
गंभीर रूप से घायल सलमान को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और फिर मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। सलमान चार भाइयों में सबसे बड़ा था और अपने पीछे पांच छोटे-छोटे बच्चों को छोड़ गया है।
पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद सलमान के दादा खरुल्लाह शाह ने बताया कि शहाबुद्दीन शराब के नशे में था और उसी हालत में उसने बेटे की जान ले ली। घटना से पूरे परिवार में मातम छा गया है।
मामले में सीओ अनिल कुमार ने बताया कि आरोपी पिता शहाबुद्दीन उर्फ पप्पू नट को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
रिपोर्ट-पवन मिश्रा
