वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र स्थित कमच्छा इलाके में सुबह 4 बजे अज्ञात बदमाशों ने स्कूटी सवार पिता-पुत्र को गोली मार दी। घटना उस समय हुई जब दीपक सोनी (46) अपने बेटे आर्यन सोनी के साथ मुंबई से लौटे गहने लेकर घर जा रहे थे।
हमलावरों ने गोली मारकर दीपक सोनी को पीठ में और उनके बेटे आर्यन को बाएं पैर में घायल कर दिया। वारदात के दौरान बदमाश गहने लूटकर फरार हो गए। घटना के बाद दोनों घायलों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
दीपक सोनी गुरुधाम कॉलोनी के निवासी हैं और पिछले 20-25 वर्षों से एक ज्वेलर्स के यहां काम करते हैं। वे मुंबई से अपनी फर्म के लिए गहने लेकर लौटे थे। फिलहाल लूटे गए माल की सटीक जानकारी नहीं मिल पाई है।
घटना के बाद पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल और डीसीपी काशी गौरव बंसवाल ने ट्रामा सेंटर पहुंचकर घायलों का हालचाल लिया और जांच की प्रक्रिया तेज करने के निर्देश दिए।