RS Shivmurti

25 दिनों के अंदर उपसा से मिलकर समस्या का समाधान की सहमति पर किसानों ने धरने को किया स्थगित

खबर को शेयर करे

अहरौरा।मिर्जापुर
धरना के 43वे दिन भारतीय किसान यूनियन के द्वारा वनस्थली महाविद्यालय के पास वाराणसी शक्ति नगर मार्ग SH5A पर लगे अस्थाई अवैध टोल प्लाजा को हटाने, व रवि की सिंचाई के लिए बांधों से पानी किसानों को दिया जाए व जनपद को सूखाग्रस्त घोषित किया जाय व अन्य मांगो को लेकर किसानों द्वारा दिन रात धरना शांति पूर्वक चल रह हैं आज की अध्यक्षता राममुरत यादव ने की, तय कार्यक्रम के अनुसार किसानों का जत्था धरना स्थल से टोल प्लाज़ा के लिऐ कूच किया राजमार्ग पर पहुंचते ही अपर जिलाधिकारी वित्त शिवप्रसाद शुक्ल जी, एडिशनल एस पी ओपी सिंह, क्षेत्राधिकारी मड़िहान अनिल पांडे , थाना अध्यक्ष अहरौरा अमित मिश्राजी, तहसीलदार चुनार शक्ति प्रताप सिंह की उपस्थित मे भारी फोर्स लगाकर राजमार्ग पर पहुंचते ही रोक लिया गया, धरना स्थल पर किसानों और अधिकारियों के बीच कई दौर बैठक हुई जिसमें प्रहलाद सिंह ने कहा कि हम लोग लेटर जनप्रतिनिधियो और जिला प्रशासन को कई बार दे चुके हैं कोई सुनने वाला नही हैं विगत 43दिन से किसान भीषण ठंड में धरने पर बैठे हैं, आप के ही आश्वाशन पर 5 नवम्बर को पंचायत स्थल पर से ही 20 दिन के लिए धरना स्थगित किया गया था फिर भी समाधान नहीं हुआ, अपर जिलाधिकारी वित्त ने कहा की आप अपना धरना स्थगित कर दीजिए हम आप की वार्ता प्रतिनिधी मण्डल की उपसा से कराकर समाधान निकला जायगा जिस पर किसानों ने सभी उपस्थित अधिकारियो के समक्ष यह अल्टीमेटम दिया कि 19 जनवरी 2023 तक धरना स्थगित रहेगा, तत्पश्चात वार्ता कराकर समाधान नहीं होता हैं तो फिर 20 जनवरी से भा कि यू द्वारा धरना पुनः शुरू हो जायेगा जिसपर सहमति बनी, आज के आन्दोलन में निम्न लोग उपस्थित रहे प्रदेश उपाध्यक्ष सिद्धनाथ सिंह ,प्रदेश महासचिव प्रहलाद सिंह, मण्डल अध्यक्ष अनिल सिंह, कंचन सिंह फौजी जिला अध्यक्ष, चौधरी रमेश सिंह संयोजक अन्नदाता मंच, वीरेन्द्र सिंह जिला महासचिव, जिला कोषाध्यक्ष स्वमीदयाल सिंह , जिला उपाध्यक्ष अवधेश नारायण सिंह, शिवप्रसाद सिंह, जिला सचिव पंचम सिंह, मण्डल उपाध्यक्ष परशुराम मौर्य, मुकुटधारी सिंह , मण्डल प्रवक्ता राजेश कुमार सिंह उर्फ गुड्डू, ,ओम प्रकाश सिंह ब्लॉक अध्यक्ष नारायणपुर, रामप्यारे सिंह, अरविंद सिंह पूर्व प्रधान , राणा प्रताप सिंह प्रधानसंघअध्यक्ष ,रामसूरत सिंह ,धीरूभाई पटेल, राम अवध सिंह, सुजींद्र सिंह, बमबम , अमरनाथ चौहान ,व अन्य लोग उपस्थित रहे।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  हत्या कर साक्ष्य को छिपाने वाले वाले 03 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल व बाइक बरामद
Jamuna college
Aditya