RS Shivmurti

उन्नतशील गेहूं की बुआई हेतु किसानों को किया जागरूक व निःशुल्क बीज वितरण

खबर को शेयर करे

राजातालाब।आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के टडिया निवासी प्रगतिशील किसान श्री प्रकाश सिंह रघुवंशी ने गेहूं की बुवाई समय आ रहा है जिसके लिए गांव गांव जाकर किसानों को कुदरत अन्नपूर्णा और गेहूँ कुदरत 9 उन्नतशील गेहूं के बीज का पैकेट नि:शुल्क वितरण किया तथा परीक्षण के लिए उन्नत सील प्रजाति के अधिक पैदावार होने वाले कुदरत अन्नपूर्णा और गेहूँ कुदरत 9 उन्नतशील गेहूं की बुवाई करने तथा बीज से बीज तैयार करने हेतु जागरूक किया।प्रगतिशील किसान श्री प्रकाश सिंह रघुवंशी ने बताया कि गेहूँ की विकसित नई प्रजाति सलेक्शन कुदरत अन्नपूर्णा अधिक पैदावार देगी।इसका पौधा छोटा होने की वजह से तेज आंधी तूफ़ान में भी पौधा नहीं गिरेगा।बाल की लम्बाई 10 से 12 इंच दाना मोटा लम्बा चमकदार एक बीज से 50 शाखाए निकलते हैं 9इंच – 9इंच पर एक बीज लगाना हैं इसकी पत्तियाँ लम्बी और चौड़ी होती है गहरे हरे रंग का होता हैं। प्रकाश संश्लेषण द्वारा पौधा अपनी खुराक भरपूर मात्रा में लेती रहती हैं यह देशी बीज हैं।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  लखनऊ में बाढ़ की तैयारियों का जायज़ा लेने के लिए गोमती बैराज का दौरा किया
Jamuna college
Aditya