RS Shivmurti

एमजीएमसी चतुर्थ सेमेस्टर के छात्रों द्वारा फेयरवेल पार्टी का आयोजन

खबर को शेयर करे

शिवम तिवारी विक्कू।संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के सामाजिक विज्ञान विभाग के अंतर्गत एमजीएमसी (मास्टर ऑफ जनरल मैनेजमेंट और कम्युनिकेशन) के चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं ने एक शानदार फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया। इस अवसर पर विभाग के प्रमुख शिक्षाविद् और अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विभागाध्यक्ष प्रो. राजनाथ सिंह, डॉ. विद्यासागर राय, डॉ. हर्षवर्धन राय, और डॉ. रूद्रानंद त्रिपाठी सहित अन्य शिक्षकों ने भाग लिया।

RS Shivmurti

छात्र-छात्राओं ने अपने शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्हें मोमेंटो देकर सम्मानित किया। इस दौरान विभागाध्यक्ष प्रो. राजनाथ सिंह ने सभी छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और प्रेरणादायक विचार साझा किए। उन्होंने छात्रों को मेहनत और अनुशासन से जीवन में आगे बढ़ने का संदेश दिया।

कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और भावुक विदाई भाषणों ने माहौल को खास बना दिया। छात्रों और शिक्षकों के बीच यह आयोजन आत्मीयता और स्नेह का प्रतीक बना, जो विश्वविद्यालय की समृद्ध परंपरा का हिस्सा है।

इसे भी पढ़े -  छात्राओं को पढ़ाया गया सुरक्षा का पाठ
Jamuna college
Aditya