मजदूर की मौत पर मुआवजे को लेकर परिजनों ने दिया धरना

खबर को शेयर करे

वाराणासी जिले के फूलपुर थाना क्षेत्र के करखियांव स्थित यूपीएसआईडीसी इंडस्ट्रियल एरिया में गोदरेज कम्पनी द्वारा एक फैक्ट्री में काम कराने के दौरान 34 वर्षीय मानिकचंद पटेल मजदूर की मौत हो गई। जिसपर मुआवजा की मांग को लेकर घर के लोग फैक्ट्री के गेट पर धरने पर बैठे गए। अंत मे दोनों पक्षों में सुलह समझौता हो गया।
सूत्रों के मुताबिक गोदरेज कम्पनी द्वारा उक्त एग्रो पार्क परिसर स्थित शीतल पेय कम्पनी में रैक व आलमारी लगाने का काम कर रहा था। तभी सोमवार को अपराह्न में उसके ऊपर इतत्तेफाक से रैक गिर गया। जिससे सिर व हाथ पैर में गम्भीर चोटे आई। जिसपर कम्पनी के लोग एक निजी अस्पताल ले गए जहां उसकी मौत हो गई। उसके बाद गोदरेज कम्पनी के लोग शव को एम्बुलेंस से उसके घर नबाबगंज बेल्हा मुनैवरपुर प्रयागराजभेज दिए। लेकिन परिजन शव को लेकर कंपनी में आ गए और गेट के सामने शव को रखकर धरने पर बैठ गए। उसके बाद गोदरेज कम्पनी के अधिकारियों व परिजनों के बीच घण्टो चली पंचायत के बाद सायंकाल में आर्थिक मदद देने पर सुलह समझौता हो गया। मृतक के दो छोटे छोटे पुत्र है।
इंस्पेक्टर फूलपुर प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि इत्तेफाकिया घटना होने की तहरीर पर पुलिस शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया।

इसे भी पढ़े -  संवेदनशील स्थानों का पैदल गश्त करते हुये निरीक्षण किया गया