RS Shivmurti

बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा किया

खबर को शेयर करे

न्यूज़ डेस्क-सोनाली पटवा. चंदौली जिले के पंडित कमला पति त्रिपाठी जिला अस्पताल में शनिवार को बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा किया और डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया। सैयदराजा थाना क्षेत्र के सुंदेहरा निवासी राजा बाबू की पत्नी अनीता चौहान ने 18 जून को ऑपरेशन के जरिए बच्चे को जन्म दिया था। एक सप्ताह बाद परिजन बच्चे को घर ले गए, लेकिन छह दिन पहले तबीयत बिगड़ने पर उसे पुनः जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। शनिवार को बच्चे की मृत्यु हो गई, जिससे परिजन आक्रोशित हो गए और हंगामा करने लगे। स्वास्थ्य कर्मियों ने पुलिस को सूचना दी। कोतवाल गगन राज सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों को शांत कराया। सीएमएस डॉक्टर सत्य प्रकाश ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  प्रियंका-डिंपल अब करेंगी रोड शो, अखिलेश-राहुल करेंगे सभा
Jamuna college
Aditya