magbo system

फर्जी दरोगा पुलिस के हत्थे चढ़ा

वाराणसी में एक व्यक्ति, जिसका नाम अभय सिंह है और जो जालौन का निवासी है, फर्जी दरोगा बनकर पुलिस के हत्थे चढ़ गया। अभय सिंह विश्वनाथ मंदिर में पुलिस की वर्दी पहनकर कुछ महिलाओं को दर्शन कराने के लिए ले गया था। लोगों को उसकी वर्दी के साथ स्पोर्ट्स शूज देखकर शक हुआ, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी।

इंस्पेक्टर चौक के अनुसार, सुबह सूचना मिलने पर पुलिस ने उसे हिरासत में लिया और पूछताछ की। जांच के दौरान यह सामने आया कि वह मानसिक रूप से थोड़ा कमजोर है। अभय सिंह ने बताया कि वह सोशल मीडिया पर पुलिस की रील देखकर प्रभावित हुआ था और इसी वजह से उसने फर्जी वर्दी पहनने का निर्णय लिया। चौक पुलिस ने उसे पकड़कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। मंदिर प्रशासन की सतर्कता और पुलिस की त्वरित कार्रवाई से इस मामले का खुलासा हुआ।

खबर को शेयर करे