आबकारी विभाग ने नवम्बर 2024 में अर्जित किए 4243.43 करोड़ रुपये, अब तक 30574.30 करोड़ राजस्व प्राप्त

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के आबकारी विभाग ने नवम्बर 2024 में 4243.43 करोड़ रुपये की राजस्व प्राप्ति सुनिश्चित की है। यह आंकड़ा पिछले वर्ष के इसी अवधि के दौरान अर्जित 3788.26 करोड़ रुपये से 455.17 करोड़ रुपये अधिक है। यह वृद्धि आबकारी विभाग की राजस्व संग्रह में मजबूती और प्रभावी नीति का परिचायक है।

आबकारी एवं मद्यनिषेध राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री नितिन अग्रवाल ने जानकारी दी कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में कुल 58,310 करोड़ रुपये राजस्व अर्जित करने का लक्ष्य निर्धारित है। इस वित्तीय वर्ष के नवम्बर माह तक 36,500 करोड़ रुपये के लक्ष्य के सापेक्ष 30,574.30 करोड़ रुपये की प्राप्ति हो चुकी है।

वर्तमान राजस्व संग्रहण ने स्पष्ट किया है कि विभाग लक्ष्य को हासिल करने के लिए तत्पर है। श्री अग्रवाल ने कहा कि इस उपलब्धि का श्रेय विभाग की नीतिगत कार्ययोजना, प्रभावी निगरानी व्यवस्था, और ईमानदार प्रयासों को दिया जा सकता है। विभाग द्वारा लाइसेंसिंग प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने और अनुशासनात्मक कदम उठाने से भी राजस्व में सुधार हुआ है।

आबकारी विभाग की इस सफलता से राज्य सरकार को महत्वपूर्ण वित्तीय संसाधन प्राप्त हुए हैं, जिससे विभिन्न विकास योजनाओं और कल्याणकारी कार्यक्रमों को गति मिलेगी।

खबर को शेयर करे
Shiv murti
Shiv murti