वाराणसी।मडुवाडीह थाने में तैनात वरिष्ठ उप निरीक्षक सत्य प्रकाश यादव को 25 वर्ष तक सराहनीय सेवा के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा अति उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है। थाने के ही चालक सचिंद्र गौड़ को उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया जाएगा। यह सूचना मडुवाडीह थाने पर पहुंचने के बाद थाना प्रभारी भरत उपाध्याय समेत समस्त अन्य पुलिसकर्मियों ने खुशी का इजहार करते हुए दोनों को बधाई दी है।