
बरहनी ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सभा रेवसा में छठ महापर्व की तैयारी जोरशोर से चल रही है। इस पावन अवसर पर ग्राम के प्रमुख समाजसेवी नंदकुमार सिंह उर्फ पमपम राय खुद सफाई अभियान में जुटे दिखाई दिए। उन्होंने पंचायत क्षेत्र में बने छठ घाटों और आस-पास की गलियों में झाड़ू लगाकर ग्रामीणों में स्वच्छता और सहयोग का संदेश दिया।
छठ पर्व सूर्य उपासना का महापर्व है, जिसमें शुद्धता और सफाई का विशेष महत्व माना जाता है। इसे ध्यान में रखते हुए पमपम राय ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर घाटों की सफाई, कूड़ा हटाने और मार्ग को व्यवस्थित करने का काम किया। उनका कहना है कि यह पर्व केवल धार्मिक आस्था ही नहीं, सामूहिक जिम्मेदारी और एकता का प्रतीक है। ऐसे में हर व्यक्ति को आगे बढ़कर अपने गांव की स्वच्छता में योगदान देना चाहिए।
ग्रामीणों ने भी उनके इस प्रयास की सराहना की और कहा कि पमपम राय हमेशा सामाजिक कार्यों में अग्रणी रहे हैं। छठ पर्व पर उनका यह सराहनीय कदम युवाओं के लिए प्रेरणा है। गांव के लोग उत्साह के साथ तैयारियों में लगे हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि इस वर्ष का छठ पर्व और भी अधिक श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जाएगा।

