magbo system
जब से आया तेरे बाबा सालासर धाम बन गए हैं ये मेरे बाबा सारे तो काम

Ashu

जब से आया तेरे बाबा सालासर धाम बन गए हैं ये मेरे बाबा सारे तो काम

जब से आया तेरे बाबा सालासर धाम यह पंक्ति उस अनुभूति को व्यक्त करती है जब भक्त बालाजी महाराज की शरण में पहुँचकर जीवन के हर कष्ट को समाप्त होते देखता है। सालासर धाम की यह पावन भूमि भक्तों के विश्वास और चमत्कारों का प्रतीक है। यहाँ आने के बाद हर मनोकामना पूर्ण होती है और हर दुःख का अंत।

VK Finance

Ab Se Aaya Tere Baaba Saalaasar Dhaam Ban Gae Hain Ye Mere Baaba Saare To Kaam

जब से आया तेरे बाबा सालासर धाम

बन गए हैं ये मेरे बाबा सारे तो काम

सालासर में मुझको सहारा मिला

ना कोई है शिकवा ना कोई गिला

दिल को मेरे यहां पर मिला है आराम

बन गए हैं ये मेरे बाबा सारे तो काम

चुरमो बना कर खिलाऊ हनुमान

रोज लगाऊं थारे मिठो सो पान

थे भगत हितकारी थारे मन में राम

बन गए हैं ये मेरे बाबा सारे तो काम

लकी ने जब से तेरा बाबा दर्शन किया

तूने बिन बोले उसको सब कुछ दिया

तेरे चरणों में मेरा सदा प्रणाम

भक्त जब भावपूर्वक कहते हैं ,बन गए हैं ये मेरे बाबा सारे तो काम तो यह केवल अनुभव नहीं, बल्कि श्रद्धा का प्रमाण होता है। सालासर धाम की यह कृपा हर उस भक्त को मिलती है जो सच्चे मन से बालाजी महाराज का आह्वान करता है। यही कारण है कि यह धाम विश्वास, भक्ति और चमत्कारों की अनूठी गाथा गाता है।

खबर को शेयर करे

Leave a Comment