


वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में बच्चों ने मचाया धमाल, प्रस्तुत किया रंगारंग कार्यक्रम

राजातालाब।आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के जोगापुर महगाव स्थित एपेक्स इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव पर प्रिंसिपल डाली दुबे की देखरेख में आयोजित शिखर एनुअल फंक्शन 2024- 25 कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एमएलसी एवं भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन कर किया। कार्यक्रम के दौरान स्कूल के बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों को विद्यालय के प्रबंधक कमलेश कुमार वर्मा ने पुष्प गुच्छ व अंगवस्त्र के साथ स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने प्रतिभागी बच्चों का सराहना करते हुए स्कूल के सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उपस्थित अभिभावकों से कहा कि भले ही आधा पेट खाना खाये लेकिन अपने बच्चों को शिक्षित जरूर करे क्योंकि शिक्षा ही भाग्य की कुंजी है। कार्यक्रम का संचालन श्वेता व रितिक पटेल ने की। धन्यवाद ज्ञापन मैनेजिंग डायरेक्टर दीपचंद पटेल ने दी। इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रबंधक कमलेश कुमार वर्मा, डायरेक्टर दीपचंद पटेल, प्रधानाचार्य डाली दुबे, हरिओम पांडेय, छेदी यादव, सतीश पांडेय,अनिल पांडेय,मुन्ना लाल पटेल, सुजीत पाल ,सुरेंद्र बिन्द सहित अभिभावक गण उपस्थित रहे।