RS Shivmurti

ओटीपी बंद होने के बाद भी रात में खनन धड़ल्ले से है चालू पट्टा धारक मस्त , अधिकारी मौन

खबर को शेयर करे

ओबरा/सोनभद्र- अस्थानिय ओबरा तहसील क्षेत्र के खेवनधा स्थित एसके बायो बालू साइट पर परमिट खत्म हो जाने के बाद भी रात में लोडिंग धड़ल्ले से चालू है। वहां पर परमिट निकालने के लिए आने वाली ओटीपी चार दिन से बंद है। फिर भी पट्टेधारक बिना भय के खनन जारी रखे हुए है। शनिवार रात्रि जब इसकी शिकायत खनन विभाग से की गई तो काफी देर बाद आए खनन अधिकारी ने मौके का मुआयना किया और इस दौरान दो टीपर को धर दबोचा और टीपर के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई। लेकिन खनन विभाग पर सवाल उठता है दो दर्जन से ज्यादा बालू लोड वाहन मौके पर मौजूद थी। लेकिन टिपरों को ही क्यों बलि का बकरा बनाया गया। पट्टेधारक के खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई। वही साइड इंचार्ज नुनु झा ने बताया कि मेरी ग़ैर मौजूदगी में स्टाफ द्वारा गलत कार्य को अंजाम दिया जा रहा था और बिना ओटीपी के बालू लोड कराया गया जो गलत है। जो दो टिपरों को खनन विभाग की तरफ से पकड़ कर फाइन लगाया गया है उसका भुगतान कंपनी द्वारा किया जाएगा।

RS Shivmurti

रिपोर्ट- कुम्धज चौधरी (राजू) सोनभद्र

इसे भी पढ़े -  पीएम मोदी ने दी उत्तर प्रदेश को सौगात, 74 रेलवे स्टेशनों का हुआ पुनर्विकास
Jamuna college
Aditya