
वाराणसी के लोहता थाना क्षेत्र में पुलिस ने अंग्रेजी शराब की तस्करी करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी उत्तर प्रदेश से शराब लेकर बिहार भेजने का काम करता था और इसके लिए बुलेट बाइक का इस्तेमाल करता था। यह कार्रवाई अकेलवा चौकी पुलिस ने चेकिंग के दौरान की।

जानकारी के मुताबिक अकेलवा चौकी इंचार्ज अमित कुमार यादव और सिपाही ऋषिकेश राय सीटकवा बाबा मंदिर के पास वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान एक बुलेट बाइक सवार युवक आता दिखाई दिया। पुलिस ने जब उसे रोकने का इशारा किया तो वह घबरा गया और तेज रफ्तार में भागने की कोशिश करने लगा। भागते समय उसकी बाइक फिसल गई और वह गिर पड़ा। इसके बाद पुलिस ने उसे मौके पर ही पकड़ लिया।
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम राकेश प्रजापति बताया। वह रामरायपुर, लोहता का निवासी है। तलाशी के दौरान उसके पास से अंग्रेजी शराब बरामद की गई। पूछताछ में खुलासा हुआ कि वह शराब को उत्तर प्रदेश से बिहार ले जाकर बेचता था, जहां शराबबंदी के कारण इसकी मांग ज्यादा रहती है।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। आगे की जांच में यह भी पता लगाया जा रहा है कि इस तस्करी के नेटवर्क में और कौन-कौन लोग शामिल हैं। पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।