magbo system

ऊर्जा मंत्री ने बनारस की विद्युत आपूर्ति में गड़बड़ी पर एमडी को फटकार लगाई

लखनऊ 2024: प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री ए.के. शर्मा ने बनारस की विद्युत आपूर्ति में हो रही गड़बड़ी पर गंभीर नाराजगी जताते हुए पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के एमडी शंभू कुमार को फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि बनारस जैसी वैश्विक शहर की विद्युत व्यवस्था पिछले ढाई वर्षों से दुरुस्त नहीं हुई है, जिससे विद्युत आपूर्ति में समस्याएं लगातार बनी हुई हैं।

मंत्री ने आदेश दिया कि विद्युत आपूर्ति में व्यवधान संबंधी शिकायतों का तुरंत संज्ञान लिया जाए और उन्हें सुलझाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं। उन्होंने सभी ओवरलोड ट्रांसफार्मर, जर्जर पोल और लाइनों को तत्काल बदलने की आवश्यकता को रेखांकित किया और कहा कि बनारस की विद्युत व्यवस्था को कटौती मुक्त बनाना है। इसके लिए सभी आवश्यक प्रयास किए जाने चाहिए।

श्री शर्मा ने कहा कि विद्युत उपकरणों, ट्रांसफार्मर, पोल, लाइन, मीटर और फ्यूज आदि की कमी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने विद्युत कार्मिकों को क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर समस्याओं का समाधान करने और नगर विकास विभाग के साथ समन्वय कर स्ट्रीट लाइट की समस्याओं का त्वरित समाधान कराने के निर्देश दिए।

ऊर्जा मंत्री ने स्पष्ट किया कि विद्युत कार्मिकों की लापरवाही और कार्यों में शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि बनारस की विद्युत व्यवस्था को सुधारने के लिए 1500 करोड़ रुपए मंजूर किए गए हैं, फिर भी जमीनी स्तर पर परिणाम नहीं दिख रहे हैं।

बैठक में एमडी शंभू कुमार ने बताया कि बनारस में 80 प्रतिशत ट्रांसफार्मर ओवरलोड हैं और 2024-25 के बिजनेस प्लान के तहत 535 स्थानों पर ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाई गई है। मंत्री ने यह भी कहा कि त्योहारों के समय में श्रद्धालुओं को अंधेरे में न आना पड़े, इसके लिए मार्ग प्रकाश व्यवस्था को सही रखने की जरूरत है।

बैठक में नगर विकास के प्रमुख सचिव, यूपीपीसीएल के प्रबंध निदेशक, और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। मंत्री ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि विद्युत व्यवस्था में सुधार के लिए ठोस प्रयास किए जाएं।

खबर को शेयर करे