संस्थान, बरेका द्वारा ग्रीष्मकालीन शिविर में लगाए गए चित्रकला, नृत्य,जुंबा, रोलर स्केटिंग इत्यादि का समापन समारोह संस्थान के बहुउद्देशी हाल में किया गया ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री राजकुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष ,संस्थान एवं वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी(मुख्यालय) ने कहा कि वर्तमान परिवेश में जब बच्चे घर से बाहर निकलना पसंद नहीं कर रहे हैं और वह केवल मोबाइल ,टीवी ,इंटरनेट पर ही अपने को व्यस्त रख रहे हैं ,ऐसे समय में संस्थान द्वारा इस तरह के आयोजन तथा इसमें बच्चों का भाग लेना अच्छा भविष्य दर्शाता है। इसके लिए मैं संस्थान ,बच्चों का, उनके अभिभावकों को साधुवाद देता हूं। कार्यक्रम प्रारंभ में मुख्य अतिथि श्री राजकुमार गुप्ता व विशिष्ट अतिथि डॉ मिनहाज ,वरिष्ठ मंडल चिकित्सा अधिकारी ,बरेका तथा अन्य अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के फोटो पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
तत्पश्चात शिविर में प्रशिक्षित प्रशिक्षुओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इसके बाद विभिन्न शिविरों में भाग लिए प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया । इसी अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा पर्यावरण दिवस पर आयोजित स्लोगन, वॉक, निबंध, चित्रकला, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता इत्यादि के विजेताओं को भी प्रमाण पत्र व पुरस्कार प्रदान किया गया। इस अवसर पर सर्वश्री सुशील कुमार सिंह, प्रदीप यादव, पूर्व सदस्य कर्मचारी परिषद ,बरेका ,मदन कुमार, सचिव कर्मचारी क्लब, दीपक डांगी ,अरविंद तिवारी, रवींद्र प्रसाद यादव ,रमेश चंद जैसल ,एसके सिंह, अभिषेक शर्मा, अरविंद विश्वकर्मा ,मिथिलेश सिंह, राहुल यादव ,मनोज कुमार सिंह, राजकुमार, नरेंद्र प्रताप सिंह, अमन पटेल ,अभिषेक सिंह, योगेश्वर सिंह, बिंदु सिंह इत्यादि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत अंग वस्त्र देकर तथा शब्द पुष्पों से अरविंद तिवारी ,उप सचिव संस्थान ने तथा अंत में धन्यवाद ज्ञापन श्री आलोक कुमार सिंह ,सचिव संस्थान ने किया। पूरे कार्यक्रम का संचालन श्री अखिलेश कुमार ,उप संयुक्त सचिव संस्थान ने किया ।
शिविर व प्रतियोगिताओं के संयोजक श्री आलोक कुमार सिंह, रविंद्र प्रसाद यादव ,अखिलेश कुमार और श्री आनंद कुमार राय रहे।
राजेश कुमार
जन संपर्क अधिकारी