RS Shivmurti

पीएसी बल के साथ रोहनिया बाजार में मुक्त कराया गया अतिक्रमण

खबर को शेयर करे

रोहनिया।मोहन सराय लहरतारा सिक्स लेन चौड़ीकरण के कार्य में बाधा बन रहे जोखन पटेल रामलाल गुप्ता अशोक सिंह पील्लू सिंह बलदेव यादव राकेश यादव सुरेंद्र यादव नागेंद्र पटेल हनीफ इंद्रेश सेठ इत्यादि लोगों के मकान के साथ करीब 200 मीटर के एरिया को जेसीबी लगाकर तोड़ा गया ।

RS Shivmurti

मौके पर रोहनिया पीडब्ल्यूडी विभाग के सहायक अभियंता अरुणेश अरोड़ा पवन त्रिपाठी कृष्णकांत राघवानंद संजय नारायण शर्मा तथा एसीपी रोहनिया संजीव कुमार शर्मा रोहनिया थाना प्रभारी विवेक कुमार शुक्ला चौकी प्रभारी गंगापुर गणेश दत्त त्रिपाठी मोहनसराय जितेंद्र वर्मा भदवर राज दर्पण तिवारी व एक कंपनी पीएसी बल के साथ जल निगम के जे ई अतुल यादव व बिजली विभाग के एसडीओ बीरेंद्र यादव जे ई रोहित कुमार मौजूद थे।कार्य कर रहे पीडब्ल्यूडी विभाग को हल्की विरोध का भी सामना करना पड़ा लोगों का कहना है कि बड़े-बड़े मकान को छोड़कर पहले छोटे-छोटे घरों को गिराया जा रहा है विभाग पक्षपात कर रही है।

इसे भी पढ़े -  रंगोली प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ रंगोली को पुलिस कमिश्नर की पत्नी प्रेरणा अग्रवाल ने किया चयनित
Jamuna college
Aditya