रात में कर रहे थे गोकशी~~~
गाजियाबाद में मंगलवार रात गोतस्करों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। पुलिस को देख गोतस्करों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में 3 गोतस्करों को पैर में गोली लगी। पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है।
दरअसल, पुलिस को सूचना मिली की एक ट्रक एयरपोर्ट बाउंड्री की तरफ जंगल में खड़ा है। इसमें कुछ लोग गाय चोरी कर ले जाने की फिराक में हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा कि 3 से 4 व्यक्ति गायों को बांधने का प्रयास कर रहे हैं। पुलिस द्वारा टोकने पर बदमाशों ने फायर शुरू कर दिए।