RS Shivmurti

जौनपुर में मुठभेड़: दो अंतर्जनपदीय पशु तस्कर गिरफ्तार, अवैध हथियार और नकदी बरामद

खबर को शेयर करे

जौनपुर पुलिस के विशेष अभियान के तहत थाना जफराबाद और लाइन बाजार की संयुक्त टीम ने 27 नवंबर 2024 को एक मुठभेड़ में दो अंतर्जनपदीय पशु तस्करों को गिरफ्तार किया। अपराधियों के पास से दो तमंचे, कारतूस, चोरी की मोटरसाइकिल और ₹12,200 नकद बरामद किए गए।

RS Shivmurti

घटना का विवरण

पुलिस टीम हौज मोड़ पर गश्त कर रही थी जब मुखबिर से सूचना मिली कि पशु तस्करों का गिरोह किसी घटना को अंजाम देने के लिए इलाके में सक्रिय है। पुलिस ने जाल बिछाया और एक मोटरसाइकिल पर आ रहे दो संदिग्धों को रोकने का प्रयास किया। भागने की कोशिश में दोनों अपराधी घिर गए और पुलिस पर फायरिंग कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिससे दोनों अपराधी घायल हो गए।

गिरफ्तार अपराधियों की पहचान

  1. साहिल पुत्र मुस्तकीम (उम्र 23 वर्ष), निवासी सरवरपुर, थाना खेतासराय।
  2. दानिश पुत्र मो. असलम (उम्र 22 वर्ष), निवासी भुड़कुड़हा, थाना खेतासराय।

बरामदगी

  • दो तमंचे (315 बोर), दो खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस।
  • चोरी की मोटरसाइकिल।
  • ₹12,200 नकद।

अपराधिक इतिहास

दोनों अभियुक्तों के खिलाफ विभिन्न जिलों में पशु चोरी, तस्करी, आर्म्स एक्ट और गैंगस्टर एक्ट सहित गंभीर धाराओं में कई मामले दर्ज हैं।

पुलिस टीम

इस मुठभेड़ में प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश यादव (जफराबाद), प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार सिंह (लाइन बाजार), और उनकी टीम ने प्रमुख भूमिका निभाई। घायल अपराधियों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। पुलिस की कार्रवाई से क्षेत्र में सुरक्षा का माहौल सुदृढ़ हुआ है।

इसे भी पढ़े -  मैहर में रिश्तों का शर्मसार करने वाला मामला, कलयुगी कंस मामा ने शादीशुदा भांजी से किया रेप
Jamuna college
Aditya