
कहा अन्तिम सांस तक लड़ेंगे पुरानी पेंशन के लिए
वाराणसी।पुरानी पेंशन बहाली को लेकर ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के आह्वान पर डीएलडब्ल्यू मेंस यूनियन की तरफ से कारखाना के पश्चिमी गेट पर कर्मचारियों ने गेट मीटिंग करके केंद्र सरकार से पुरानी पेंशन बहाली की माँग रखी ।
मीटिंग में कर्मचारी नेता अरविन्द प्रधान ने कहा कि 01जनवरी 2004 से केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए पूर्व प्रदत्त पेंशन व्यवस्था समाप्त करके नई अंशदाई पेंशन व्यवस्था लागू कर दी गई है जो की शेयर बाजार आधारित व्यवस्था है । जो अनुचित है।
अध्यक्षता कर रहे कामरेड प्रदीप शर्मा ने कहा कि विगत 10 वर्षों से पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाली की मांग पर संगठन द्वारा लगातार चेतावनी दी जा रही है परंतु मांग पूरी न होने पर अब मजबूर होकर रेल का चक्का जाम किए जाने जैसा निर्णय हमारे कामरेड राष्ट्रीय संयोजक शिव गोपाल मिश्रा जी को लेना पड़ेगा।
कार्यक्रम का संचालन कर रहे कामरेड अरविन्द श्रीवास्तव ने कहा कि पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाली पर केन्द्र सरकार द्वारा कोई निर्णय न लिया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है।
पूर्व संयुक्त सचिव अमर सिंह ने कहा कि भारत सरकार के वर्षों बीत जाने के बाद भी कर्मचारियों की मांग पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाली नहीं की गई।
मीटिंग में कर्मचारी परिषद सदस्य संजय कुमार, राजेश कुमार सिंह, ज्ञान शर्मा, अभिमन्यु राय, आशुतोष कुमार,एस पी राय, त्रिलोकी नाथ सिंह, शिव कुमार यादव, अभिषेक वर्मा,निलेश राय,शिव बालक प्रसाद,प्रदीप पाल, गायत्री पटेल, संतोष कुमार, अरुण विश्वकर्मा, अनूप तिवारी, अविनाश पाठक आदि मौजूद रहे।मीटिंग की अध्यक्षता कामरेड प्रदीप शर्मा जोनल सेक्रेटरी और संचालन अरविन्द श्रीवास्तव ने किया।