magbo system

प्रयागराज में एलिवेटेड फ्लाईओवर मंजूर, तैयार हो रहा DPR

प्रयागराज 11 अक्टूबर :नैनी में एलिवेटेड फ्लाईओवर मंजूर हो गया है। इसका डीपीआर तैयार कराया जा रहा है। शीघ्र ही इसकी वित्तीय स्वीकृति भी मिलने की संभावना है। यह फ्लाईओवर मिर्जापुर हाईवे के ऊपर बनेगा।

इसका निर्माण लेप्रोसी मिशन चौराहा से नैनी जेल गेट के बीच से शुरू होगा, जो बीपीसीएल कंपनी के आगे तक जाएगा। इसका कार्य अगले वर्ष अप्रैल से शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है।
लगभग पांच किमी लंबे इस एलिवेटेड फ्लाई के लिए एक हजार करोड़ रुपये का प्रस्ताव कुछ माह पहले ही तैयार हुआ था। डीएम रविंद्र कुमार मांदड़ ने बताया कि यह परियोजना मंजूर हो गई है। इसका डीपीआर तैयार हो रहा है।

खबर को शेयर करे