इन क्षेत्रों में बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति

खबर को शेयर करे

वाराणसी। 20 जुलाई को बिजली संबंधित कार्यों के कारण सात उपकेंद्रों से आपूर्ति बाधित रहेगी। काशी उपकेंद्र से दोपहर 12 से 1 बजे तक बिजली कटेगी। नगर निगम, 132 मंडुवाडीह और डीपीएच उपकेंद्रों से दिन में 11 से 1 बजे तक आपूर्ति बंद रहेगी। कंदवा उपकेंद्र से दोपहर 1 से शाम 4 बजे तक बिजली कटेगी। करखियांव और सिंधोरा उपकेंद्रों से दिन में 11 बजे से शाम 5 बजे तक आपूर्ति बाधित रहेगी। गजोखर उपकेंद्र (220 केवी) में एक शीतल पेय कंपनी के लिए नई लाइन निर्माण का कार्य होगा। एसडीओ संजय भारती ने यह जानकारी दी है।

इसे भी पढ़े -  वाराणसी में जल्द शुरू होगा लुलु मॉल, लुलु ग्रुप के चेयरमैन एमए यूसुफ अली ने दी जानकारी
Shiv murti
Shiv murti