RS Shivmurti

विद्युत संविदाकर्मी ने पुल से छलांग मारकर किया सुसाइड

खबर को शेयर करे
  • अकेला कमासुत पूत था मृतक युवक
  • एनडीआरएफ का सर्च अभियान जारी

वाराणसी। मंहगाई डायन ने एक बार पुनः सितम ढाकर एक नौजवान को लील लिया। गरीबी और घर चलाने के दबाव में वह इतना टूट गया कि उसके अंतर्मन ने और जीना गंवारा न समझा और उसे यह कड़ा कदम उठाने को मजबूर कर दिया।
भेलूपुर निवासी विशाल कुमार पटेल (24) पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड में बतौर संविदाकर्मी था। जंगमबाड़ी फीडर पर वह लाइनमैन पद पर तैनात था। विगत शाम चार बजे वह कार्यालय से घर चला गया। रात करीब आठ बजे वह घर से यह कहकर निकला कि ट्रांसफार्मर चढ़ाने साइट पर जा रहा है। रात 11 बजे तक भी जब वह घर नहीं पहुंचा तो परिजनों को चिंता हुई। उन्होनें कार्यालय में फोन करके पता किया। मालूम हुआ कि कोई ट्रांसफॉर्मर नहीं चढ़ रहा है और विशाल भी यहाँ नहीं आया।
अनहोनी की आशंकावश परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। खोजबीन करते परिजन देर रात रामनगर पहुँचे। विश्वसुंदरी पुल पर आधा दूर पहुँचने पर उन्हें विशाल की बाइक पुल पर किनारे खड़ी मिली। आसपास पूछने पर कुछ भी पता न चल सका। विशाल के पुल से गंगा में कूदने की आशंकावश परिजन रामनगर

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर ओबरा महाविद्यालय में योगाभ्यास का हुआ आयोजन
Jamuna college
Aditya