magbo system

Editor

डोमरी घाट पर डूबने से बुजुर्ग की मौत

रामनगर(वाराणसी) । स्थानीय थाना क्षेत्र के डोमरी घाट पर स्नान करते समय रहस्यमय परिस्थितियों में 50 वर्षीय बुजुर्ग की डूब कर मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा करा कर शव परिवार वालों को सौंप दिया।मिली जानकारी के अनुसार परमानंद रविवार को सायं काल डोमरी घाट पर स्नान अरने गया। फिर वापस घर नहीं लौटा। परिजन उसकी खोजबीन कर रहे थे । सोमवार को सुबह परमानंद का शव डोमरी घाट के पास गंगा में उतराया हुआ दिखाई दिया। परमानन्द का शव मिलते ही डोमरी गांव मे शोक की लहर दौड़ गई।

VK Finance
खबर को शेयर करे

Leave a Comment