RS Shivmurti

यातायात माह के पहले दिन आठ वर्षीय दृष्टि ने लोगों को किया जागरूक

खबर को शेयर करे

वाराणसी/ प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के राजातालाब में यातायात माह के पहले दिन अनोखी पहल देखने को मिली। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के बहेडवा गाँव निवासी अश्वनी मिश्रा की आठ वर्षीय बेटी दृष्टि मिश्रा ने शुक्रवार को हेलमेट पहनकर और बैनर लेकर राहगीरों को यातायात सुरक्षा के प्रति जागरूक किया।

RS Shivmurti

दृष्टि, जो वाराणसी पब्लिक स्कूल बंगालीपुर की कक्षा 3 की छात्रा है, शुक्रवार को दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक राजातालाब ओवरब्रिज के नीचे हेलमेट पहनकर खड़ी रही और राहगीरों को सुरक्षित यातायात के नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करती रही। उसकी इस जागरूकता मुहिम में राहगीर रुचि लेते दिखे और कई लोग उसके पास रुककर सेल्फी लेते नजर आए।

इस पहल के दौरान प्रभारी निरीक्षक राजातालाब अजीत कुमार वर्मा, चौकी प्रभारी कस्बा विपिन कुमार पांडेय और उप निरीक्षक प्रदीप पांडेय ने भी दृष्टि के प्रयास की सराहना की और मौके पर उपस्थित लोगों को यातायात के नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया। उन्होंने चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट और दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट का उपयोग करने की अपील की।

इसे भी पढ़े -  सेंट जेवियर्स हाई स्कूल में हुवा फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन
Jamuna college
Aditya