चंदौली ।( सोनाली पटवा ). जिले के डीडीयू नगर क्षेत्र में यातायात जाम की समस्या को सुलझाने के लिए महकमा अलर्ट हो गया है। वाराणसी से चंदौली तक का सफर राहगीरों के लिए मुश्किल हो गया है, जिसमें अतिक्रमण और अवैध पार्किंग मुख्य कारण हैं। इस समस्या से निजात दिलाने के लिए चंदौली एसपी आदित्य लांग्हे ने हाल ही में डीडीयू जंक्शन के डीआरएम से वार्ता की थी।
गुरुवार को एडीजी वाराणसी पीयूष मोर्डिया, एसपी आदित्य लांग्हे और अन्य अधिकारी डीडीयू नगर क्षेत्र में पैदल गश्त कर यातायात व्यवस्था का सर्वे किया। उन्होंने रेलवे डीआरएम से बातचीत कर रेलवे पार्किंग और अवैध ऑटो स्टैंड, ई-रिक्शा चालकों के अतिक्रमण को हटाने की योजना बनाई। साथ ही जीटी रोड पर ठेले-गुमटियों के अतिक्रमण को भी हटाने का निर्णय लिया गया।
एडीजी पीयूष मोर्डिया ने मीडिया को बताया कि जल्द ही रेलवे पार्किंग की व्यवस्था सुदृढ़ की जाएगी और जिला प्रशासन के सहयोग से डिवाइडर को मोड़कर यातायात व्यवस्था को सुचारू किया जाएगा। उन्होंने विश्वास जताया कि इन प्रयासों से डीडीयू नगर क्षेत्र में यातायात जाम की समस्या का शीघ्र समाधान होगा।