शिक्षा ही विश्वकर्मा समाज के विकास की आधारशिला बनेगी:रघुवर दास

Shiv murti

विश्वकर्मा समाज ने मनाया होली मिलन समारोह 

वाराणसी।अखिल भारतीय विश्वकर्मा ट्रस्ट वाराणसी की ओर से होली मिलन समारोह रविवार को रघुवर दास विश्वकर्मा की अध्यक्षता में धर्मवीर नगर,चितईपुर स्थित एक लॉन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रिटायर्ड जज पारस नाथ शर्मा थे।अधयक्षता कर रहे रघुवर दास विश्वकर्मा ने कहा कि शिक्षा ही विश्वकर्मा समाज के विकास की आधारशिला बनेगी।उन्होंने समाज में एकता व शिक्षा के प्रचार-प्रसार पर बल दिया। समाज की कुल पाँच बच्चियों को सम्मानित किया गया, इन बच्चियों ने आय आधारित राष्ट्रीय छात्रवृत्ति परीक्षा पास की है। अध्यक्षता रघुवर दास विश्वकर्मा ने किया। इस दौरान मौलिक अधिकार पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष संगीता विश्वकर्मा, वाराणसी महानगर के पूर्व सपा अध्यक्ष विष्णु शर्मा, निर्मला विश्वकर्मा,माधुरी शर्मा, धनश्याम विश्वकर्मा मिर्जापुर एवं वाराणसी के विश्वकर्मा कुल के धनश्याम ,पंचमुखी विश्वकर्मा मंदिर के सचिव के साथ- साथ रामचंद्र शर्मा,अध्यक्ष श्री विश्वकर्मा सभा चौकाघाट और सचिव के अलावा विश्वकर्मा कुल के आचार्य राजेश्वराचार्य जी, डॉ रामावतार विश्वकर्मा,डॉक्टर पी के शर्मा इत्यादि लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम में उपस्थित अखिल भारतीय विश्वकर्मा ट्रस्ट के मुख्य मार्ग दर्शक की धर्मपत्नि श्रीमती माधुरी शर्मा के करकमलों द्वारा पुरस्कृत किया गया।कार्यक्रम का संचालन डॉ विनोद शर्मा व धन्यवाद ज्ञापन रघुवर दास विश्वकर्मा ने किया।

खबर को शेयर करे
Shiv murti
Shiv murti