16माह से हड़ताल के दौरान निलंबित चल रहे ई0 मनीष मिश्रा सहायक अभियंता तापीय परियोजना ओबरा तनाव से ग्रषित जहर खा लिया , ऐपैक्स हॉस्पिटल वाराणसी में जीवन और मौत से लड़ रहे है,संघर्ष समिति के पदाधिकारियों और सदस्यों ने मिलकर परिवार को भी हिम्मत दिया।
वाराणसी-। विधुत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति उ0प्र0 के प्रदेश संयोजक ई0 शैलेन्द्र दुबे विधुत मज़दूर पंचायत उ0प्र0 के प्रदेश कार्यवाहक महामंत्री डॉ0 आर0बी0 सिंह , भारतीय मजदूर संघ के पदाधिकारी ए0पी0 शुक्ला ,जूनियर इंजीनियर संघ के ई0 नीरज बिंद आदि के अगुवाई में सैकड़ो कर्मचारी एवं अधिकारी ई0 मनीष मिश्र जो तापीय परियोजना के सहायक अभियंता है जो कल दिनांक-7जुलाई 2024 को ऊर्जा मंत्री जी के द्वारा आश्वाशन देने के बाद भी अभी तक बहाल न होने से अवसाद ग्रस्त में जहर खा लिया जो वर्तमान में एपेक्स हॉस्पिटल वाराणसी में जीवन और मौत के बीच लड़ रहे है को देखने के लिए इकट्ठा हुये और उनके परिवार से भी मिला और उनको सांत्वना दिया।
ई0 मनीष मिश्र जी की पत्नी ने यह पूछा कि क्या इसके बाद भी अध्यक्ष पावर कारपोरेशन इनसे मिलने आयेंगे उनकी पत्नी ने ये भी कहा कि यदि इनको कुछ हुआ तो मैं भी जहर खा लुंगी।