वाराणसी कचहरी डाकघर में हुआ शुभारंभ, काशी समेत यूपी के 11 जिलों में शुरू हुई सेवा~~~~~
उत्तर प्रदेश में डाकघरों से भी अब ई-स्टाम्प प्राप्त किये जा सकेंगे। डाक विभाग और स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के बीच हुए एग्रीमेंट के तहत इसे पायलट प्रोजेक्ट रूप में आरम्भ किया गया है। उत्तर प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री रवीन्द्र जायसवाल ने वाराणसी कचहरी उप डाक घर में ई-स्टाम्प सेवा का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रतीकात्मक रूप से स्वयं ई-स्टाम्प डाकघर काउंटर से ख़रीदा एवं वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने उन्हें ई-स्टाम्प भेंट किया। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के 11 जिलों के चिह्नित डाक घरों में ई-स्टाम्प की बिक्री आरम्भ हो गई।
डाक घरों से मिलेगा ई-स्टांप,नहीं करनी होगी भागदौड़
शुभारंभ पश्चात राज्यमंत्री रवीन्द्र जायसवाल ने कहा कि डाक विभाग का नेटवर्क बेहद विस्तृत है। यह एक लंबे समय से तमाम नागरिक केंद्रित सेवाएं प्रदान कर रहा है। ऐसे में डाक घरों के माध्यम से ई-स्टाम्प की बिक्री ई-गवर्नेस और डिजिटल इंडिया की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। शीघ्र ही ग्रामीण क्षेत्र के डाक घरों से भी ई-स्टाम्प की बिक्री आरंभ कर इसे सर्व सुलभ बनाया जायेगा। डाक घरों से हम सभी का जुड़ाव रहा है। डाक घरों से ई-स्टाम्प की बिक्री आरम्भ होने से लोगों को भागदौड़ से छुटकारा मिलेगा।
वहीं किसी भी प्रकार की कालाबाजारी या ओवर चार्जिंग से निजात मिलेगी। यह प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की उस सोच का भी परिचायक है। जहां अंत्योदय की भावना के साथ सेवाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया जा रहा है।
वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि डाक घरों में सेवाओं का दायरा निरंतर बढ़ रहा है। इससे डाक विभाग ई-स्टांप को नागरिकों की आसान पहुंच में लायेगा। यह पहल डिजिटल पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा देने और पारदर्शी और त्वरित लेनदेन की सुविधा प्रदान करने के सरकार के दृष्टिकोण का परिचायक है।
वाराणसी कचहरी सहित इन जनपदों में शुरू हुई सेवा
पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि उत्तर प्रदेश में वाराणसी कचेहरी उप डाकघर के साथ-साथ लखनऊ जीपीओ, प्रयागराज कचेहरी प्रधान डाकघर, गोरखपुर कचेहरी उप डाकघर, कानपुर प्रधान डाकघर, कलेक्टोरेट उप डाक घर आगरा, मेरठ कचेहरी मुख्य डाक घर, सहारनपुर प्रधान डाक घर, बिजनोर प्रधान डाकघर, सेक्टर 34 गौतम बुद्ध नगर उप डाकघर (नोएडा) एवं ग़ाज़ियाबाद प्रधान डाकघर में भी ई-स्टाम्प की सेवा अब सुलभ होगी।