RS Shivmurti

काशी विश्वनाथ धाम और स्वर्वेद मंदिर तक चलेंगी ई-बसें, जनवरी की इस तारीख से होगी शुरुआत

खबर को शेयर करे

काशी आने वाले पर्यटकों को ई-बसों से सैर कराई जाएगी। इसकी शुरुआत एक जनवरी से होगी। कैंट स्टेशन से चलने वाली इन बसों से श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर, संकटमोचन, दुर्गाकुंड, सारनाथ, चौबेपुर में स्वर्वेद मंदिर, मार्कंडेय महादेव, रोहनिया स्थित शूलटंकेश्वर महादेव और रामनगर का किला भी घुमाया जाएगा।
वाराणसी सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज ने काशी दर्शन यात्रा की रूपरेखा तैयार की है। पहले चरण में छह ई-बसें काशी दर्शन के लिए लगाई जाएंगी। श्रीकाशी विश्वनाथ धाम बनने के बाद से काशी में पर्यटकों की संख्या काफी बढ़ी है। दक्षिण भारतीय और अन्य महानगरों से आने वालों का क्रम बना हुआ है। ऐसे में उन्हें सिटी ट्रांसपोर्ट की ई-बसों से काशी दर्शन कराने की योजना बनाई गई है। सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज के अधिकारियों ने बताया कि नगरीय परिवहन निदेशालय को काशी दर्शन का प्रस्ताव भेजा गया था, जिस पर मुहर लग गई है।
वाराणसी सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज के एमडी गौरव वर्मा ने बताया कि काशी दर्शन यात्रा की शुरुआत एक जनवरी से करने की याेजना है। इसमें पर्यटकों को श्रीकाशी विश्वनाथ धाम, स्वर्वेद मंदिर, संकटमोचन, दुर्गाकुंड, सारनाथ आदि पौराणिक महत्व वाले स्थानों तक पहुंचाया जाएगा। सुरक्षा के लिहाज से ई-बसें काफी उपयुक्त हैं, सीसी कैमरे से लैस इस बसों की कंट्रोल रूम से ऑनलाइन निगरानी भी होती रहती है।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  वाराणसी पुलिस ने 449 किलोग्राम अवैध पटाखों के साथ दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
Jamuna college
Aditya