
आगामी पंचायत की चुनाव में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने तथा अभियान के तहत सदस्यता ग्रहण व बूथ गठन पर जोर
रोहनिया।कनेरी मोहनसराय स्थित अपना दल एस पार्टी के जिला कार्यालय पर विधानसभा अध्यक्ष बसंत लाल पटेल की अध्यक्षता में आयोजित रोहनिया विधानसभा की मासिक बैठक में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सचिव एवं रोहनिया विधानसभा प्रभारी मेघनाथ पटेल तथा विशिष्ट अतिथि रोहनिया विधायक डॉ सुनील पटेल ने उपस्थित पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को आगामी 17 अक्टूबर को जौनपुर जिला के मडियाहू रामलीला मैदान में होने वाले पार्टी के संस्थापक यशकायी डॉ सोनेलाल पटेल की पुण्यतिथि कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु आह्वाहन तथा पार्टी के संगठन को मजबूत बनाने हेतु अभियान के तहत सदस्यता ग्रहण कराना तथा आगामी पंचायत की चुनाव में अपने पार्टी के चिन्हित प्रत्याशियों की बढ़चढ़ कर सहयोग कर जीत हासिल करने हेतु अपील करते हुए संगठन विस्तार करने पर विशेष जोर दिया।बैठक के दौरान रोहनिया विधायक डॉक्टर सुनील पटेल ने बताया कि सेक्टर तथा बुथ अध्यक्षों की मदद से हमने अब तक 400 लोगों को अपना दल एस पार्टी का सक्रिय सदस्य बनाया। बैठक के अंत में रोहनिया विधायक डॉ सुनील पटेल ने क्षेत्र के आए हुए लोगों की समस्या को सुनकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया। कार्यक्रम का संचालन विधानसभा अध्यक्ष युवा मंच संत राज पटेल ने की। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश सचिव एवं ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉक्टर महेंद्र सिंह पटेल, जिलाध्यक्ष युवा मंच मानस कुमार सिंह, जिला महासचिव राजकुमार वर्मा, जिलाध्यक्ष पंचायत मंच अनिल पटेल, डॉ सुनीता पटेल, श्याम बली पटेल, आदर्श कुमार वर्मा, गोविंद पटेल आईटीसेल, प्रधान श्रीनाथ पटेल, मास्टर राम सकल पटेल, चंद्रशेखर पटेल ईत्यादि कार्यकर्ता व पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।