magbo system

Editor

37वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दौरान जियो एवं एसजी एनकॉन ने अभियान की तहत किया जागरूक

रोहनिया।देशभर में मनाए जा रहे 37वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत जियो एवं एसजी एनकॉन द्वारा यूपी ईस्ट–2 सर्किल मोहन सराय वाराणसी में भव्य सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य आम नागरिकों, वाहन चालकों एवं युवाओं को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करना तथा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना रहा।प्रकाश गिरी यूपी ईस्ट–2, दीपक दीक्षित डिप्टी सीएमएम, यूपी ईस्ट–2, संदीप पाठक जियो सेफ्टी हेड, यूपी ईस्ट, शंकर सिंह स्टेट प्लानिंग हेड, यूपी ईस्ट–2 एवं विवेक त्रिपाठी एसजी क्वालिटी, सेफ्टी एवं प्लानिंग हेड ने उपस्थित लोगों को सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूक किया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि जियो एवं एसजी एनकॉन अपने कर्मचारियों, सहयोगी भागीदारों एवं समाज की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हैं। सड़क सुरक्षा केवल एक अभियान नहीं, बल्कि जीवन रक्षा का संकल्प है। हेलमेट और सीट बेल्ट का अनिवार्य उपयोग, निर्धारित गति सीमा का पालन, नशे में वाहन न चलाना तथा यातायात नियमों का पूर्ण पालन करके ही सड़क दुर्घटनाओं को प्रभावी रूप से रोका जा सकता है।जियो एवं एसजी एनकॉन की इस संयुक्त पहल के अंतर्गत उपस्थित लोगों को सड़क सुरक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ दी गईं और सुरक्षित ड्राइविंग अपनाने का संदेश दिया गया जिससे न केवल अपना बल्कि दूसरों का जीवन भी सुरक्षित रह सके।कार्यक्रम के माध्यम से जियो एवं एसजी एनकॉन ने समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए “सड़क सुरक्षा – जीवन सुरक्षा” के संदेश को जन-जन तक पहुँचाने का सार्थक प्रयास किया।

VK Finance
खबर को शेयर करे

Leave a Comment