magbo system

नरिया: साकेत नगर में धूमधाम से सम्पन्न हुआ दुर्गा पूजनोत्सव

वाराणसी। नरिया के साकेत नगर में इस वर्ष दुर्गा पूजनोत्सव का आयोजन अत्यंत श्रद्धा और भक्ति भाव से सम्पन्न हुआ। श्री गुल्लाबिर बाबा के तत्त्वाधान में आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत महिलाओं के नेतृत्व में भव्य कलश यात्रा से हुई। कलश यात्रा साकेत नगर के कल्लू पहलवान जी के बगल से प्रारम्भ होकर भक्तों की जयकारों और भक्ति गीतों के बीच आगे बढ़ी। महिलाएं सिर पर कलश रखकर पूरे उत्साह और अनुशासन के साथ यात्रा में शामिल हुईं।
कलश यात्रा का मार्ग श्री गुल्ला बीर बाबा जी के प्रांगण से होकर गुजरा, जहां जल अर्पण कर भक्तों ने देवी से सुख-समृद्धि की कामना की। इसके बाद यात्रा साकेत नगर शायर माता मंदिर होते हुए शीतला माता मंदिर पहुँची। वहाँ भक्तों ने पूजा-अर्चना कर मंगलकामना की और वातावरण “जय माता दी” के नारों से गूंज उठा।
अंततः यह कलश यात्रा दुर्गा पूजा उत्सव पंडाल में पहुँचकर सम्पन्न हुई, जहाँ भव्य रूप से सजी माँ दुर्गा की प्रतिमा के समक्ष प्रसाद वितरण किया गया। भक्तों ने प्रसाद ग्रहण कर कार्यक्रम की पूर्णता को उत्सव का रूप दिया।
इस धार्मिक आयोजन में क्षेत्रीय जनता की भारी सहभागिता रही। मुख्य रूप से क्षेत्रीय पूर्व पार्षद कमल पटेल, सुधीर सिंह, आलोक गुप्ता, कृष्णकांत ओझा ‘गुड्डू’, अमीरचंद सेठ, रमेश यादव, बच्चा यादव सहित अन्य सम्मानित लोग मौजूद रहे। सभी ने मिलकर इस पूजनोत्सव को सफल बनाने में योगदान दिया।
साकेत नगर में आयोजित इस दुर्गा पूजनोत्सव ने न केवल धार्मिक आस्था को प्रगाढ़ किया, बल्कि समाज में एकता, सहयोग और सामूहिक उत्सव की परंपरा को भी और मजबूत किया। श्रद्धालुओं ने इस आयोजन को यादगार बताते हुए भविष्य में भी इसी तरह सामूहिक रूप से धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने का संकल्प लिया।

खबर को शेयर करे