RS Shivmurti

जलीय जीव संरक्षण में डाल्फिंन मित्र की तत्परता से नदी में कछुआ छोडा गाय

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

वाराणसी जिले के चौबेपुर में
आज थाना चोबेपुर अन्तर्गत वन विभाग व भारतीय वन्य जीव संस्थान से प्रशिक्षण प्राप्त गांगेय डाल्फिन मित्र प्रिती कुमारी सहानी व गंगा प्रहरी जितेन्द्र कुमार निषाद तत्परता से आज साम को चन्द्रावती में गौतम गुप्ता के द्वारा बताया गया कि रास्ते में रोड किनारे एक कछुआ दिखाई दिया तो तुरन्त वह गंगा प्रहरी जितेन्द्र कुमार निषाद से बात कर उसके संरक्षण में लग गये। जिससे कि उसे कोई दिक्कत ना हो। उसके बाद गंगा प्रहरी ने वन विभाग को सुचना दिया।और मौके पर पहुंच कर उसको रेस्क्यू कर श्री गौरी शंकर महादेव गंगा घाट पर गंगा प्रहरी व ग्रामीणो को गांगेय डाल्फिन मित्र के द्वारा बताया गया कि गंगा नदी में 13 प्रकार के कछुआ वर्तमान समय मे पाया जाता है उसी प्रजाति में यह सुन्दरी कछुआ पाया जाता है डाल्फिंन मित्र व गंगा प्रहरी निरन्तर जलीय जीव संरक्षण में लगे हुयें है जहा गंगा किनारे गांव ढाका में तो गांगेय डाल्फिन केन्द्र बना है तथा अब तो माननिय प्रधानमंत्री के द्वारा जनपद वाराणसी व गाजीपुर जनपद में गांगेय डाल्फिन प्रोजेक्ट भी वन विभाग से सुरुवात हो गया है गांगेय डाल्फिन केन्द्र पर दीन प्रतिदिन डाल्फिंन की अठखेलिया दिखाई देती है जिससे कि कौतुहल का केन्द्र बना हुया है गंगा घाट पर कछुआ को गंगा में गंगा प्रहरी,डाल्फिंन मित्र के द्वारा गंगा नदी में छोडा दिया गया। इस मौके पर उपस्थित गोविन्द कुमार,गौतम,डा0भोला प्रसाद अन्य ग्रामीण मौजूद थे।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  बच्चन यादव बने समाजवादी पार्टी के जिला सचिव
Jamuna college
Aditya