वाराणसी जिले के राजातालाब क्षेत्र के एक गांव स्थित एक घर में 24 जुलाई की रात करीब 8 बजे उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक किशोरी से अभद्रता और फिर पूरे परिवार पर धारदार हथियार से हमला करने की घटना सामने आई। जहांआरोप है कि गांव के दबंग जय प्रकाश और राम प्रकाश पुत्रगण स्व.भगवन्ता पुरानी रंजिश को लेकर किशोरी के घर में घुस आए,जब वह अकेले घर में खाना बना रही थी।
वही किशोरी का आरोप है कि आरोपियों ने पहले घर में घुसकर तोड़फोड़ की,फिर उसके साथ गाली-गलौज और अश्लील हरकतें करते हुए जबरदस्ती की कोशिश की।पीड़िता के शोर मचाने पर उसके माता-पिता और भाई पहुंचे,जिन्हें भी मारपीट का शिकार बनाते हुए आरोपी फरार हो गए।
कुछ देर बाद आरोपी अपने अन्य साथियों—अनुभव,अमित,दिलीप पटेल,संदीप पटेल अन्य सहित पांच अज्ञात लोगों के साथ धारदार हथियार लेकर फिर घर पर चढ़ आए। आरोप है कि सभी ने मिलकर किशोरी समेत उसके माता-पिता और भाई को लाठी,ईंट और धारदार हथियार से पीटा, जिससे सभी को गंभीर चोटें आईं।
वही पीड़िता के भाई ने डायल 112 पर सूचना दी,जिस पर पुलिस मौके पर तो पहुंची,लेकिन पीड़ित पक्ष का आरोप है कि कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई। हमलावर जाते समय पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी भी देकर फरार हो गए।
घटना के बाद पीड़िता ने राजातालाब थाने में लिखित शिकायत दी है।
