magbo system

Sanjay Singhy

भीषण शीतलहर का कहर: यूपी में 12वीं तक के स्कूल 1 जनवरी तक बंद

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ती ठंड और भीषण शीतलहर को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त कदम उठाए हैं। बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए सीएम ने प्रदेश के सभी बोर्डों आईसीएसई, सीबीएसई और यूपी बोर्ड के कक्षा 12वीं तक के सभी स्कूलों को 1 जनवरी तक बंद रखने के निर्देश जारी किए हैं। मुख्यमंत्री ने साफ कहा है कि इस दौरान किसी भी तरह की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी और छात्रों की सेहत से कोई समझौता नहीं होगा।

VK Finance

मुख्यमंत्री ने प्रशासनिक अधिकारियों को मैदान में उतरकर हालात पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारी स्वयं भ्रमण कर व्यवस्थाओं की समीक्षा करें और यह सुनिश्चित करें कि शीतलहर से बचाव के सभी इंतजाम जमीन पर नजर आएं। सार्वजनिक स्थलों, चौराहों और जरूरतमंद इलाकों में अलाव जलाने और कंबलों की पर्याप्त व्यवस्था करने के आदेश दिए गए हैं।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने रैन बसेरों को लेकर भी सख्त निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोई भी व्यक्ति ठंड के कारण खुले में सोने को मजबूर न हो। सभी रैन बसेरों में साफ-सफाई, बिछौने, कंबल और आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। जरूरतमंदों तक समय पर राहत सामग्री और सुरक्षित आश्रय पहुंचाना प्रशासन की जिम्मेदारी होगी।

खबर को शेयर करे

Leave a Comment