magbo system

Editor

हाई अलर्ट के क्रम में वाराणसी जंक्शन बनारस स्टेशन सहित कई जगहों पर चेकिंग

हवाई अड्डे के बाहर भी पुलिस ने की जांच पड़ताल

VK Finance

धार्मिक स्थलों पर भी सतर्कता के मद्देनजर फोर्स अलर्ट

सतर्कता बढ़ा दी गई है। रेलवे स्टेशन से लेकर धार्मिक स्थलों पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। भीड़भाड़ वाली जगहों पर अतिरिक्त सुरक्षा बढ़ा दी गई है। चप्पे चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। वाराणसी जंक्शन बनारस स्टेशन सहित अन्य छोटे बड़े स्टेशनों पर पूरी जांच पड़ताल की जा रही है ।
हाई अलर्ट के क्रम में कैंट स्टेशन पर डीसीपी वरुणा जोन प्रमोद कुमार के साथ कैंट थाना प्रभारी शिवाकांत मिश्रा ने प्लेटफार्म नंबर 9 और आसपास के क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया। बाद में स्टेशन के सर्कुलेटिंग क्षेत्र में आरपीएफ और जीआरपी के जवानों को भी पूरी सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए। आरपीएफ प्रभारी संदीप कुमार यादव और जीआरपी प्रभारी के द्वारा देर रात तक चेकिंग के साथ ट्रेनों में भी जांच की गई। इसी क्रम में बनारस स्टेशन पर एसीपी रोहनिया संजीव शर्मा और मंडुआडीह थाना प्रभारी की नेतृत्व में पूरी जांच पड़ताल की गई और मौजूद फोर्स को सतर्क रहते हुए संदिग्ध लोगों पर नजर रखने को कहा। सतर्कता के क्रम में अलईपुरा स्टेशन पर थाना प्रभारी बृजेश मिश्रा के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाया गया। सुरक्षा के दृष्टिगत लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के बाहर भी प्रभारी निरीक्षक फूलपुर और पुलिस फोर्स के द्वारा वाहनों की जांच पड़ताल की गई।

खबर को शेयर करे

Leave a Comment